बुमराह ने मेलबर्न में लिया अपना 200वां टेस्ट विकेट, ये काम नहीं कर पाया कोई भी बॉलर

नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह ने रविवार को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट विकेट लिया।पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपने दूसरे विकेट के साथ यह बड़ा कारनामा किया।

बुमराह ने बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड को एक रन के निजी स्कोर पर आउट करके अपने 200वें विकेट का जश्न मनाया। यह उपलब्धि उन्होंने अपने 44वें टेस्ट मैच में हासिल की। इस तह बुमराह ने पैट कमिंस और कगिसो रबाडा के खास क्लब में एंट्री की। इतना ही नहीं, बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में वह काम कर दिखाया जो आज तक कोई भी बॉलर नहीं कर सका।

200वां शिकार बने ट्रेविस हेड

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अपने 200वें टेस्ट विकेट कुल 8484 गेंद पर हासिल किया। इस तरह वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने मोहम्मद शमी को पछाड़ा, जिन्होंने अपने टेस्ट में 200वां विकेट लेने के लिए 9896 गेंद डाली थी। कुल मिलाकर बुमराह 200 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बने और उनसे आगे वकार यूनिस, डेल स्टेन, और कगिसो रबाडा हैं।

200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंदें

वकार यूनिस – 7725

डेल स्टेन – 7848

कगिसो रबाडा – 8154

जसप्रीत बुमराह – 8484*

मैल्कम मार्शल – 9234

बता दें कि बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और पूरे 6 साल बाद उन्होंने टेस्ट में 200 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। 200वां टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं जिनकी बॉलिंग औसत 20 से कम (19.56) है।

बुमराह से बेहतर बॉलिंग औसत वाले कोई भी गेंदबाज नहीं हैं। टेस्ट में 200 प्लस विकेट लेने के मामले में बुमराह का औसत सबसे बेस्ट हैं। बुमराह ने टेस्ट में 200 प्लस विकेट 19.5 की औसत से पूरा किया हैं।

बेस्ट औसत (टेस्ट में 200 प्लस विकेट)

जसप्रीत बुमराह- 19.5

मैल्कम मार्शल- 20.9

जोएल गार्नर- 21.0

कर्टली एम्ब्रोस- 21.0

भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट (मैच के हिसाब से टेस्ट में)

रवि अश्विन- 37 मैच

बुमराह- 44 मैच

जडेजा- 44 मैच

हरभजन सिंह- 46 मैच

अनिल कुंबले- 47 मैच

10 गेंदों के अंदर लिए 3 बड़े विकेट

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह ने युवा ओपनर सैम कोंस्टास को अपना शिकार बनाया। इसके बाद दूसरे सेशन में बुमराह ने तीन विकेट महज 10 गेंदों के अंदर लिए। बुमराह ने पारी के 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को अपने जाल में फंसाया।

इस दौरान नीतीश रेड्डी ने उनका कैच लपका। ट्रेविस हेड को बर्थडे के दिन निराशा मिली। वह 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मिचेल मार्श को शून्य पर पंत द्वारा कैच आउट कराया। इसके बाद पारी के 36वें ओवर में उन्होंने एलेक्स कैरी को बोल्ड किया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ( विदेश में टेस्ट की एक सीरीज में)

बी एस बेदी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977-78- 31 विकेट

जसप्रीत बुमराह- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024 मौजूदा सीरीज- 29 विकेट*

बी चंद्रशेखर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977-78- 28 विकेट

सुभाष गुप्ते, भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1952-53- 27 विकेट

BGT 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट

बुमराह- 28*

कमिंस- 17

सिराज- 15

स्टार्क-14

बोलैंड- 8

Back to top button