Bigg Boss 18: बाहर निकलकर बुरे फंसेंगे अविनाश मिश्रा? चाहत पांडे की मां ने दी ये धमकी

नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में और भी ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त घर में करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना जैसे कंटेस्टेंट ने अपने व्यक्तित्व के दम पर टॉप 10 कंटेस्टेंट में अपनी जगह मजबूत की हुई है।

ये हफ्ता घरवालों के लिए सबसे ज्यादा क्रूशियल होने वाला है। 14वें हफ्ते में बिग बॉस ने घर में बचे हुए सभी कंटेस्टेंट के परिवारवालों को बुलाया। जहां सबसे पहले घर में चाहत पांडे की मां ने एंट्री ली।

उन्होंने घर में घुसते ही बेटी चाहत से बाद में मुलाकात की, उससे पहले उनके ढाई साल तक को-स्टार रहे अविनाश मिश्रा को खरी-खोटी सुनाई। एक्ट्रेस की मां ने सिर्फ उन्हें ‘लड़कीबाज’ नहीं बोला, बल्कि नेशनल टीवी पर ऐसी धमकी दी, जिसने सबको हैरान करके रख दिया।

चाहत की मां ने क्या धमकी दी?

चाहत पांडे की मां ने घर में एंटर करते ही अविनाश मिश्रा को अपना टारगेट बनाया और उनसे साफ तौर पर ये कहा कि जिस तरह से उन्होंने उनकी बेटी के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाई हैं, उसके लिए उनका परिवार  उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा। कशिश ने अविनाश मिश्रा को जो ‘वुमनाइजर’ शब्द बोला, उससे भी कशिश की मां सहमत नजर आईं।

चाहत की मां का गुस्सा यहीं पर खत्म नहीं हुआ। उन्होंने अविनाश मिश्रा को टीवी पर ये धमकी दी कि वह जब बाहर निकलेंगे तो उन्हें लीगल चीजों का सामना करना पड़ेगा। उनकी ये बात सुनकर रजत दलाल ने करणवीर मेहरा से सीधे तौर पर कहा कि वह मानहानि का केस करने की बात कर रही हैं।

करणवीर मेहरा ने अविनाश का साइड लेते हुए चाहत की मां को ये बात समझाई कि वह सिर्फ प्यार बांटे, लेकिन एक्ट्रेस की मां नहीं मानी और अविनाश के खिलाफ एक के बाद एक बात बोलती गईं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस पूरी बातचीत को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दो हिस्सों में बंट गए। कुछ का मानना है कि चाहत की मां को इस तरह से ये बात नहीं करनी चाहिए थी, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उनकी मां ने बिल्कुल सही किया। 

एक यूजर्स ने लिखा, “इस बायस्ड शो से उसकी मम्मी काफी परेशान हो चुकी हैं और उनका गुस्सा बिल्कुल जायज है”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “उन्होंने वो कर दिखाया है, जो अब तक मेकर्स और शो के होस्ट सलमान खान नहीं कर पाए हैं”। 

एक और यूजर ने लिखा, “चाहत की मां ने अपनी बेटी को वह न्याय दिलाया, जो बिग बॉस नहीं दिला पाए”।

Back to top button