कड़ी सुरक्षा घेरे में आज दोबारा होगी BPSC परीक्षा, जोनल मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा ली गई एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा पूरी तरह रद करने की पुरजोर मांग के बीच आज शनिवार को पटना के केवल 22 केंद्रों पर पुनपर्रीक्षा होगी।

इन केंद्रों पर गत 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में आयोजित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे। इसे लेकर शासन ने सुरक्षा सख्त कर दी है। वहीं दूसरी ओर सभी केंद्रों की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पटना में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा।

सुबह ट्रेन रोकी गई, गांधी मैदान और गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी रहा तो शाम में मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार व बीपीएससी के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन के बीच बीपीएससी और जिला व पुलिस प्रशासन परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए दिनभर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।

पटना सदर और दानापुर के अनुमंडलाधिकारी ने अपने क्षेत्र के केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। धरना पर बैठे अभ्यर्थियों ने सभी केंद्रों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का आह्वान किया है। अभ्यर्थियों और विभिन्न दलों के विरोध-प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

यह है व्यवस्था

  1. 22 केंद्रों पर परीक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
  2. इसमें 24 स्टैटिक, 22 जोनल दंडाधिकारी तथा जिला नियंत्रण कक्ष में 14 दंडाधिकारी सुरक्षित रहेंगे।
  3. सात उड़नदस्ता दल सक्रिय रहेगा।

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच होगी। उसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा की अवधि दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित है। सभी केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा का आदेश दिया गया है।

BPSC के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान या कदाचार की रिपोर्ट अभ्यर्थी के संबंध में जिला प्रशासन से प्राप्त होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुझाव व शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष

बीपीएससी का नियंत्रण कक्ष सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। हेल्पलाइन नंबर 0612-2215354 पर सुझाव व शिकायत स्वीकार करेगा। वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234 ) 24 घंटे कार्य करेगा।

ट्रेन रोकी, सांसद पर प्राथमिकी, पीके का अनशन भी जारी

13 दिसंबर की सभी केंद्रों की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकी।

वहीं सैकड़ों अभ्यर्थी और अभिभावक गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को समर्थन देने के लिए पहुंचे।

ट्रेन रोकने और बगैर अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में पप्पू यादव, 10 विधायकों समेत 18 लोगों पर प्राथमिकी की गई है। गांधी मैदान में प्रशांत किशोर का अनशन जारी है।

Back to top button