Bigg Boss 18: पता चल गया विनर का नाम? सलमान खान ने वीकेंड का वार में दे दिया हिंट!

नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में महज 1 सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ट्रॉफी के इतने करीब आकर मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन शो से बाहर हो चुकी हैं।

इतना ही नहीं, इस बार डबल एविक्शन हुआ है। बिग बॉस की खबर देने वाले पेज का कहना है कि चाहत पांडे शो से आउट हो गई हैं, जिसका एपिसोड आज, यानी रविवार को दिखाया जाएगा। इन तमाम चीजों के बीच अब विनर के नाम से जुड़ा एक बड़ा हिंट मिल गया है।

सलमान खान के शो में अब 7 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं। इनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है।

बिग बॉस लवर्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि किस कंटेस्टेंट के हाथ बिग बॉस 18 की ट्रॉफी लगेगी। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने इससे जुड़ा एक बड़ा हिंट दे दिया है।

इस कंटेस्टेंट को मिल सकती है ट्रॉफी

शो की ट्रॉफी के असली हकदार को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है। हालांकि, अब बिग बॉस के फैन पेज ताजा खबर की एक पोस्ट वायरल हो रही है।

इसमें दावा किया गया है कि सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड में सभी के ऊपर निशाना साधा, लेकिन उन्होंने एक कंटेस्टेंट को बिल्कुल भी फटकार नहीं लगाई। उसका नाम रजत दलाल है और इससे उनका बिग बॉस का विनर बनने का हिंट मिल रहा है। खैर, आधिकारिक घोषणा तो ग्रैंड फिनाले के दिन ही होगी।

सलमान खान ने इन कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान किसी न किसी की क्लास लगाते हैं। इस बार उनके निशाने पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना आ गए। भाईजान ने विवियन को टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर खूब सुनाई।

उन्होंने विवियन से कहा, तुम अपने सामने किसी को नहीं देख पाते हो, जिन दोस्तों ने तुम्हारा साथ दिया तुमने टास्क में उनकी भी नहीं सुनी। इसके अलावा, करणवीर मेहरा को  कहा अगर ये शो आपके लायक नहीं है तो इसे छोड़कर चले जाएं।

सलमान खान की हिंट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजत दलाल की पोस्ट खूब वायरल हो रही है। शो से जुड़ी उनकी एक वीडियो क्लिप भी छाई हुई है, जिसमें शो के होस्ट सलमान, रजत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Back to top button