महाकुंभ में अबतक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज आएंगे उद्योगपति गौतम अदाणी

प्रयागराज। महाकुंभ में सोमवार देर रात तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। उद्योगपति गौतम अदाणी भी आज महाकुंभ में आएंगे। वह सुबह 10:30 से 11:30 बजे इस्कॉन पंडाल के भंडारे में सेवा करेंगे। आज 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का 9वां दिन है।

महाकुंभ में पहुंचने पर सुधा मूर्ति ने कहा “मैं बहुत उत्साहित हूं”

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंचने पर खुशी व्यक्त की। सोमवार को उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं। वह महाकुंभ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

सुधा मूर्ति ने कहा “मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह ‘तीर्थराज’ है। यह 144 साल बाद आया है मैं उत्साहित और बेहद खुश हूं। मैं यहां तीन दिनों के लिए हूं।

उद्योगपति गौतम अदाणी आज महाकुंभ में आएंगे

उद्योगपति गौतम अदाणी आज महाकुंभ में आएंगे। वह सुबह 10:30 से 11:30 बजे इस्कॉन पंडाल के भंडारे में सेवा करेंगे। इसके बाद 11:30 से 12:20 बजे तक वीआईपी बोट पर रहेंगे।

वहीं, 12:25 से 12:45 तक बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद और गीता प्रेस के साथ एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है।

बाकी प्रमुख ‘स्नान’ की तारीखें

29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा अमृत स्नान)

3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा अमृत स्नान)

12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)

26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।

Back to top button