IND vs ENG: राहुल या पंत, किसे मिलेगा मौका? टीम प्रबंधन के सामने संतुलित प्लेइंग-11 की चुनौती

नागपुर। टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उतरेगी। सीरीज का पहला मैच आज नागपुर में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है। इसमें रोहित और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाजों की फॉर्म की भी परीक्षा होगी जो पिछले कुछ समय से फ्लॉप चल रहे हैं।

रोहित-कोहली पर होंगी नजरें

इस सीरीज से भारतीय टीम प्रबंधन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सही संयोजन तलाशने की भी कोशिश करेगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाह रहेगी।

यह दोनों स्टार खिलाड़ी पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में भी खेले थे, लेकिन उसमें भी असफलता ही उनके हाथ लगी थी। अब वह उस प्रारूप में वापसी करेंगे जिसमें उन्होंने वर्षों तक अपना दबदबा बनाए रखा था।

इन दोनों खिलाड़ियों ने वनडे विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था। कोहली ने जहां इस टूर्नामेंट में 765 रन बनाए थे वहीं रोहित ने 597 रन का योगदान दिया था।

विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद यह दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में खेले थे। रोहित ने इस सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे, जबकि कोहली कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

कौन संभालेगा विकेटकीपिंग का जिम्मा?

भारतीय टीम को इस पर काफी माथापच्ची करनी होगी कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा। रोहित और उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे।

उनके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर उतरेंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज को पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है। इसके बाद हार्दिक पांड्या का नंबर आता है।

पंत की अनुपस्थिति में वनडे विश्व कप 2023 में राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी तथा उन्होंने 452 रन बनाए थे। उनकी उपस्थिति में टीम का अच्छा संतुलन बना लेकिन बीच के ओवरों में लगातार स्ट्राइक रोटेट करने में उनकी नाकामी चिंता का विषय है।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है और ऐसे में पंत बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण उसमें विविधता लाते हैं। वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन इन दोनों के साथ उतर सकता है, लेकिन ऐसे में अय्यर को बाहर बैठना पड़ेगा जो उपयोगी योगदान देते रहे हैं। इसकी संभावना कम है कि टीम श्रेयस का मौका ना दे और ऐसे में टीम प्रबंधन राहुल के साथ जा सकता है और वह विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं।

शमी करेंगे वनडे टीम में वापसी

शमी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेलने के बाद वह अब इस प्रारूप में खेलेंगे। टी20 सीरीज में टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी, लेकिन वनडे में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों का होना जरूरी है।

ऐसे में शमी को मौका मिल सकता है। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज में काफी प्रभावित किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के कारण स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है और वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल होने का मजबूत दावा पेश कर सकते हैं।

पहले वनडे मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें इस प्रकार है…

भारत की संभावित प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइड कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

Back to top button