चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में ये 3 काम करके कंगारुओं को धूल चटा सकती है टीम इंडिया

दुबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में हराकर आ रही है।

रोहित सेना अच्छी फॉर्म में चल रही है और इस बार ऑस्ट्रेलिया से मिली पुरानी हारों का हिसाब बराबर करने के लिए सेमीफाइनल में उतरेगी लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये तीन रणनीति बनानी होगी।

ट्रेविस हेड को जल्द आउट करना

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय में सिरदर्द बन गए हैं। खासकर, ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में हेड को भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हुए देखा गया है। उन्होंने WTC फाइनल और ODI WC फाइनल में शतक लगाया था।

उन्होंने दोनों ही खिताबी मुकाबलों में मैच विनिंग पारी खेली थी। ऐसे में अगर भारत को इस मैच पर कब्जा करना है तो उन्हें ट्रेविस हेड को जल्द से जल्द आउट करना होगा। अगर हेड चल गए तो भारत का सेमीफाइनल जीतना मुश्किल हो जाएगा।

स्पिन के जाल में फंसाना

दुबई स्टेडियम की पिच स्पिनर्स की काफी सहायता कर रही है। ऐसे में भारत, ऑस्ट्रेलिया को अपने स्पिन के जाल में फंसा सकता है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 स्पिनर्स को खिलाया था।

इसका नतीजा यह हुआ कि कीवी टीम के 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने लिए। भारत का यह मास्टर स्ट्रोक काम कर गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है और उनकी बैटिंग लाइन अप को तबाह कर सकता है।

टॉप ऑर्डर का रन बनाना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के टॉप ऑर्डर को रन बनाने होंगे, जिससे मिडल ऑर्डर और लोवर ऑर्डर के बल्लेबाजों पर दबाव ना आए। निचले क्रम के बल्लेबाजों को एक प्लेटफॉर्म मिल जाए, जिससे वह आकर आसानी से रन बना सकें। अगर भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया तो टीम इंडिया को मुश्किल हो सकती है।

Back to top button