उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबियत खराब, AIIMS में एडमिट; हालत स्थिर

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आज रविवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

AIIMS अस्पताल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द के बाद रविवार तड़के एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया। 73 वर्षीय धनखड़ को करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया।

एम्स में कार्डियोलॉजी के प्रमुख डॉ राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया। धनखड़ की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर कड़ी नजर रख रही है।

कितने बजे हुई सीने में दर्द की शिकायत?

73 वर्षीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे एम्स ले जाया गया और फिलहाल उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में निगरानी में रखा गया है।

उपराष्ट्रपति का हालचाल जानने एम्स पहुंचे जेपी नड्डा

कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के बाद केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए एम्स का दौरा किया।

Back to top button