मार्च में करें ये 3 काम, फूलों से ऐसा लदेगा गुड़हल का पौधा कि लोग देखते रह जाएंगे

नई दिल्ली। गुड़हल के पौधे की कटाई-छंटाई के लिए मार्च सबसे जरूरी महीना होता है, जब थोड़ी-सी देखभाल करके आप अपने गुड़हल के पौधे को फूलों से लदा हुआ हरा-भरा बना सकते हैं। अगर आप मार्च के महीने में कुछ खास तरीके अपनाएं, तो आपका गुड़हल ऐसा खिलेगा कि लोग देखते रह जाएंगे।

गुड़हल की सही कटाई-छंटाई

मार्च में जैसे ही मौसम हल्का गर्म होने लगता है, गुड़हल की कटाई-छंटाई (Pruning) करना बेहद जरूरी हो जाता है।

कैसे करें?

सूखी, पीली और कमजोर टहनियों को हटा दें।

पौधे को झाड़ीदार बनने से बचाने के लिए ज्यादा फैली हुई शाखाओं को काटें।

नए फूलों के लिए पुरानी डल (मुरझाई हुई) कलियों और टहनियों को हटा दें।

फायदा

इससे पौधे में नई कोपलें और शाखाएं तेजी से आएंगी, जिससे ज्यादा फूल खिलेंगे।

यह भी पढ़ें- गुलाब के पौधे के लिए ऐसे बनाएं नेचुरल खाद, नई कलियों से लद जाएंगी डालियां

सही खाद और पोषण दें

मार्च में सही पोषण देना बहुत जरूरी है, ताकि गुड़हल की जड़ें मजबूत हों और फूलों की संख्या बढ़े।

कौन-कौन सी खाद डालें?

सरसों खली (Mustard Cake) – हर 15 दिन में 1 चम्मच।

केले के छिलके की खाद – पोटैशियम से भरपूर, जिससे फूल बड़े और चमकदार बनते हैं।

गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट – मिट्टी को पोषण देने के लिए।

फायदा

ये खादें पौधे को ऊर्जा देती हैं और फूलों का रंग भी ज्यादा चमकीला बनाती हैं।

धूप और पानी का सही बैलेंस बनाएं

गुड़हल को भरपूर धूप और नमी पसंद होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी नुकसान भी कर सकता है!

ध्यान रखें:

6-7 घंटे की सीधी धूप जरूर मिले।

जब मिट्टी हल्की सूखी लगे, तभी पानी दें।

ज्यादा पानी से जड़ें गल सकती हैं, इसलिए पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लें।

फायदा

सही धूप और पानी मिलने से गुड़हल का पौधा तेजी से बढ़ेगा और फूल ज्यादा समय तक टिकेंगे।

गुड़हल में ज्यादा फूल पाने का सीक्रेट

अगर आप चाहते हैं कि गुड़हल हर हफ्ते नए फूल दे, तो महीने में एक बार नीम का तेल (Neem Oil) या हल्का साबुन पानी मिलाकर स्प्रे करें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे और फूल ज्यादा खिलेंगे।

Back to top button