
नई दिल्ली। IPL 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर बंगलौर (RCB) से हुआ। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में RCB की टीम ने CSK को बुरी तरह रौंद दिया। पहले बैटिंग करते हुए RCB की टीम ने 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे।
इसके जवाब में CSK की टीम 146 रन बना सकी और RCB की टीम ने मैच 50 रन से अपने नाम किया। इस मैच में RCB की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन CSK के लिए उसी टीम के कुछ खिलाड़ी विलेन साबित हुए।
RCB के खिलाफ मैच में CSK की हार का विलेन कौन?
- MS Dhoni का नंबर-9 पर बैटिंग करने वाला फैसला समझ से परे
CSK की हार में एमएस धोनी को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, क्योंकि जीत के लिए CSK को 13 के ज्यादा के रन रेट की जरूरत थी, लेकिन धोनी बैटिंग करने के लिए नंबर 9 पर उतरे।
ये देखकर हर कोई हैरान रह गया कि उन्होंने खुद से पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को बैटिंग के लिए भेजा। धोनी नंबर 9 पर आए और 16 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
- CSK की खराब बैटिंग
CSK की शुरुआत खराब रही। ओपनर रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी 3 गेंद का सामना करते हुए 5 रन बनाकर चलते बने। फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आए, जिन से बड़ी पारी की हर किसी को आस थी, लेकिन 4 गेंद का सामना करने के बावजूद वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
दीपक हुड्डा महज 4 रन बनाकर चलते बने। सैम करन के बल्ले से 8 रन निकले। शिवम दुबे 15 गेंदों पर 19 रन बना सके। जडेजा ने 25 रन बनाए। वहीं, अश्विन 11 रन बनाकर आउट हुए।
- आर अश्विन से 2 ओवर कराए
सीएसके के टर्निंग ट्रैक पर आर अश्विन को मैच में सिर्फ 2 ओवर बॉलिंग करने का मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने 22 रन लुटाए। उनके हाथ एक सफलता लगी। वहीं, बैटिंग में अश्विन 8 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- कप्तान गायकवाड़ खाता नहीं खोल पाए
आरसीबी के खिलाफ महामुकाबले में सीएसके की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप नजर आए। वह 4 गेंद का सामना करने के बाद शून्य पर आउट हो गए। मैच में गायकवाड़ के विकेट गिरने के बाद सीएसके की टीम ने मोमेंटम गंवा दिया और विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
- खराब फील्डिंग
RCB के कप्तान रजत पाटीदार 51 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्हें तीन बार जीवनदान मिला। सबसे आसान कैच दीपक हुड्डा ने जडेजा के ओवर में छोड़ा था। पाटीदार की पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फिर टिम डेविड ने 8 गेंद में 22 रन की मदद से आरसीबी ने 196 रन बनाए।