KKR vs SRH: कप्तान रहाणे ने की गेंदबाजों की तारीफ, कमिंस ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

कोलकाता। IPL2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

वहीं, SRH के कप्तान पैट कमिंस ने हार का ठीकरा अपने फील्डर्स पर फोड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम अन्य विकल्पों के साथ जा सकती थी और इस पर वह अगले मैच से पहले विचार करेंगे। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स को 120 रन पर आउट कर दिया।

‘पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन मजबूरी…’

सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और वह भी बड़े अंतर से।

रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘यह मैच हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण था। जीतना और बड़े अंतर से जीतना जरूरी था। हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी।’

’15 ओवर तक सामान्य तरीके से खेलना चाहते थे’

उन्होंने कहा, ‘दो विकेट गंवाने के बाद पारी को संभालने पर बात हुई ताकि विकेट हाथ में रहने पर 11वें या 12वें ओवर के बाद आने वाले बल्लेबाज तेजी से रन बना सकें। हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है।

इस मैच से भी बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में सीखेंगे। जब रिंकू और वेंकटेश बल्लेबाजी कर रहे थे तब लक्ष्य 30 गेंद में 50 या 60 रन बनाना था। हम 15 ओवर तक सामान्य तरीके से खेलना चाहते थे और उसके बाद हाथ खोलने थे।

‘रिंकू और वेंकटेश ने अच्छी बल्लेबाजी की’

उन्होंने कहा, ‘हमें लगा था कि 170 -180 का स्कोर अच्छा होगा, लेकिन रिंकू और वेंकटेश ने आगे तक पहुंचा दिया।’ रहाणे ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं। बदकिस्मती से मोईन नहीं थे, लेकिन सनी (सुनील नरेन) और वरुण ने अच्छी गेंदबाजी की। वैभव और हर्षित ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया।’

‘हमने खराब फील्डिंग की और पीछे रह गए’

वहीं, इस सत्र की लगातार तीसरी हार के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह हार पचाने लायक नहीं है और अब टीम के खिलाड़ियों को इस बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा समय नहीं है।

मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा विकेट था। मैदान में बहुत सारे कैच छोड़ दिए मिसफील्डिंग हुई और अंत में हम काफी पीछे रह गए। हमें यथार्थवादी होने की जरूरत है, लगातार तीन गेम के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए हैं।’

‘क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे’

कमिंस ने कहा, ‘हमें शायद पीछे मुड़कर देखने की जरूरत है कि क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे। हमारे बल्लेबाज जब आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं तो वह सर्वश्रेष्ठ दिखते हैं, लेकिन पीछे मुड़कर देखें तो शायद हम अलग विकल्प ले सकते थे।’

यह पूछे जाने पर कि टीम से क्या गलती हुई? कमिंस ने कहा, ‘यह मुख्य रूप से हमारी फील्डिंग थी। कुल मिलाकर गेंदबाजी खराब नहीं थी। हमें कुछ कैच लेने चाहिए थे और उन्हें थोड़ा कम स्कोर पर रोकना चाहिए था।’

जैम्पा के नहीं खेलने पर कमिंस का बयान

एडम जैम्पा के नहीं खेलने पर कमिंस ने कहा, ‘हमने केवल स्पिन के तीन ओवर कराए। गेंद हमारे लिए भी ग्रिप नहीं कर रही थी। इसलिए जैम्पा के बिना जाने का विकल्प चुना।’

इस हार के बाद आगे के रोडप्लान के बारे में पूछे जाने पर कमिंस ने कहा, ‘मैं इस बात पर चर्चा करूंगा कि क्या हम विभिन्न विकल्पों का उपयोग कर सकते थे? लेकिन इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देना चाहते हैं। हम अब उस पिच पर मैच खेलेंगे जिसे हम अब अच्छी तरह से जानते हैं।’

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो वेंकटेश अय्यर के 29 गेंद में 60 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। अंगकृष रघुवंशी (32 गेंद में 50 रन) ने भी पचासा जड़ा और कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 गेंद में 38 रन ) के साथ 81 रन की साझेदारी की। इसके दम पर मेजबान टीम ने छह विकेट पर 200 रन बनाए।

जवाब में सनराइजर्स की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड और ईशान किशन को लगातार दो ओवरों में आउट किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा (दो) का विकेट लिया तब सनराइजर्स का स्कोर तीसरे ओवर में नौ रन पर तीन विकेट था। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने भी एक-एक विकेट लिया। सनराइजर्स ने दस ओवर तक पांच विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे।

इसके बाद वरूण चक्रवर्ती ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर निचले क्रम को रवाना किया। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

इसके अलावा कामिंदु मेंडिस ने 27 रन की पारी खेली। केकेआर का अगला मैच मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। वहीं, सनराइजर्स का अगला मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा।

Back to top button