
चेन्नई। IPL 2025 में आज शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। इस मैच से पहले KKR के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा कि उनकी टीम खेल की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती बल्कि सभी संभावित परिस्थितियों के लिए तैयारी करती है।
हाल ही में KKR को ईडन गार्डेन्स में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, CSK की टीम मौजूदा आईपीएल में संघर्ष करती दिख रही है।
जब वेंकटेश से पूछा गया कि क्या चेन्नई की पिच KKR के स्पिनरों, खासकर वरुण चक्रवर्ती के अनुकूल होगी तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हम कभी नहीं देखते कि हमारे लिए अच्छी स्थिति क्या है। हम खुद को क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं और यही पेशेवर खेल है।
अगर किसी टीम को चैंपियन बनना है तो उसे यह समझना होगा कि आपके पास ऐसा संयोजन होना चाहिए जो सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सके। हमने पिछले मैच में भी बहुत अच्छा क्रिकेट खेला था। हम केवल चार रन से हारे थे जिससे दिखता है कि यह बराबरी का मैच था।’
चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 19 मैच और कोलकाता ने 10 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। चेपॉक में दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।
इनमें से चेन्नई ने आठ और कोलकाता ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई ने तीन और केकेआर ने दो मैच जीते हैं। 2024 में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो सीएसके ने केकेआर को सात विकेट से हराया था।