
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को IPL 2025 के 32वें मैच में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसका नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला।
अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में DC ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए और मैच टाई कर दिया। इसके बाद सुपर ओवर में राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने चार गेंदों में हासिल कर लिया।
किस खिलाड़ी ने छीना मैच
मैच के बारे में बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे कुछ चरण रहे, जब वो हम पर हावी थे, मगर मैं अपने गेंदबाजों और फील्डर्स को श्रेय देना चाहूंगा।
मुझे लगता है कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हम सभी ने देखा कि स्टार्क ने कितना शानदार ओवर डाला। मैं तो स्टार्क को जीत का श्रेय देना चाहूंगा। मुझे लगता है कि उसने 20वें ओवर में टीम को जीत दिलाई।’
सुपर ओवर का प्लान
सैमसन ने कहा योजना थी कि तगड़े शॉट खेलना है। आप जानते हैं कि वो आप पर हावी होना चाहेंगे। आपको इसके उलट उन पर हावी रहने की जरुरत है। संदीप ने पिछले कुछ सालों में हमारे लिए सबसे मुश्किल ओवर डाले हैं।
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उनके जैसा खिलाड़ी मेरे साथ है। जिस अंदाज में जोफ्रा आर्चर उनका समर्थन करते हैं और हर कोई उनके साथ खेलता है, वो शानदार हैं, मगर अंत में स्टार्क ने हमसे जीत छीन ली।