
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक में कई मुद्दों पर बात की।
ट्रंप ने कहा कि हमें फिलहाल यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ को खत्म करने की कोई जल्दी नहीं है। इस बीच ट्रंप ने मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा-आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं है।
व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने खुद को एकमात्र यूरोपीय बताते हुए मेलोनी ने अपने रूढ़िवादी साझा आधार पर की बात की और कहा कि वह पश्चिम देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं। मेलोनी ने कहा, ट्रंप ने कहा था, ट्रंप को 100 फीसदी भरोसा है कि हमारे बीच एक व्यापारिक समझौता होगा।
ओवल ऑफिस में हुई दोनों के बीच बैठक
दोनों नेताओं ने लंच और ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान गर्मजोशी से बात की, जिसमें ट्रंप ने 48 साल की इतालवी PM को शानदार बताया। मेलोनी यूरोप की पहली नेता हैं जो ट्रंप से मिलने आई हैं।
ट्रंप ने यूरोपीय संघ के निर्यात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसे उन्होंने 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। इतालवी नेता ने कहा कि ट्रम्प ने भविष्य में रोम आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे वहां यूरोपीय नेताओं से भी मिल सकते हैं।
‘मैं मेलोनी को बहुत पसंद करता हूं’
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं उन्हें (मेलोनी) बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री है और इटली में बेहतरीन काम कर रही हैं।
मेलोनी को महान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि उन्होंने पूरे यूरोप में हलचल मचा रखी है। मैं उनको शुरुआती दिनों से जानता हूं और हमेशा मानता हूं कि उनके पास अद्भुत प्रतिभा है।