
देवबंद। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर जड़ौदा जट के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब सात बजे भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में कई श्रमिकों की मौत हो गई। पटाखा फैक्ट्री निहाल खेड़ी इलाके में है। फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी इसकी आवाज सुनाई दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री से आधा किलोमीटर दूर तक मांस के चीथड़े बिखरे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त फैक्ट्री के अंदर विस्फोट हुआ उस दौरान फैक्ट्री में करीब 9 लोग मौजूद थे बताया जा रहा है कि कई लोद मलबे के अंदर भी दबे हो सकते हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट की जगह पर शरीर के अंग बिखरे मिले हैं। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। विस्फोट इतना तेज था कि 2 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
विस्फोट इतना तेज था कि 2 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंच गए।
फैक्ट्री के अंदर कौन सा बारूद था, जिसकी वजह से इतना बड़ा धमाका हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।