आज से बदलेगा मौसम, 23 जिलों में वज्रपात तो 12 में गिरेंगे ओले; यहां बारिश का अलर्ट

लखनऊ। उप्र में झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच राहत भरी खबर है। रविवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत हैं। शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में पारा 44 डिग्री के पार चला गया था।

रविवार के लिए प्रदेश के तराई इलाकों समेत 23 जिलों में तेज हवाओं और गरज- चमक संग बूंदाबांदी की चेतावनी है। वहीं 13 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं संग रुक-रुक कर बूंदाबांदी की परिस्थितियां बनेंगी। इससे तात्कालिक तौर पर तापमान में गिरावट आएगी और लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी

यहां है ओलावृष्टि होने की संभावना

सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में।

यहां है गरज-चमक संग वज्रपात की संभावना

सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में।

लखनऊ में आज से मौसम लेगा यूटर्न

रविवार से मौसम में बदलाव की आहट है। इससे राजधानी लखनऊ में तीखी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को हवा का रुख बदल कर पूर्वा हो जाएगी और लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं रविवार और सोमवार को लखनऊ में गरज-चमक संग बूंदाबांदी के भी संकेत हैं। अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं।

Back to top button