DC vs RCB: अक्षर पटेल ने बताई हार की वजह, कहा- छोटी गलतियां पड़ी भारी  

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसकी।

ये मौजूदा सीजन में दिल्ली की तीसरी हार रही, जबकि RCB की टीम की ये 7वीं जीत रही और वह प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंची।

मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी गलती को स्वीकार किया कि उन्होंने मैच में छोटी-छोटी गलतियां की, जो उन पर भारी पड़ी। अक्षर ने कहा कि वह टोटल स्कोर में 10 से 15 रन से पीछे रह गए।

अक्षर पटेल ने बताई DC की हार की वजह

मैच गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि हम अपने टोटल स्कोर में 10 से 15 रन पीछे रह गए। हमें अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा, क्योंकि हमने कुछ कैस भी मिस कर दिए।

अक्षर ने कहा मुझे लगता है कि अगर हम मिल रहे मौकों को लपकने में कामयाब हो जाते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। उन्होंने ये भी बोला कि पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी, लेकिन कुछ और रन यहां पर हम बना सकते थे।

RCB के खिलाफ इस मैच में अक्षर ने नंबर-4 की जगह 5 पर बैटिंग की। उन्होंने केएल राहुल को प्रमोशन दिया। इस पर उन्होंने कहा कि केएल इतनी अच्छी बैटिंग कर रहा है, इसलिए मैं उसे नंबर-4 पर चाहता था। मैदान का एक हिस्सा छोटा भी था, इसलिए हमने उसे नंबर-4 पर उतारा।

DC बनाम RCB मैच का कैसा रहा हाल?

अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली।

वहीं, बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन तो जोश ने 2 विकेट लिए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

तीन ओवर तक आरसीबी के तीन विकेट गिर चुके थे, फिर विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की राह दिखाई।

किंग कोहली ने 51 तो क्रुणाल के बल्ले से 73 रन की नाबाद पारी निकली। अंत में टिम डेविड ने 5 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम को मैच जिताया। 

Back to top button