उप्र: एक लाख का इनामी बदमाश जीतू मुठभेड़ में ढेर, हाथरस में दर्ज थे 13 मुकदमे

मैनपुरी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में एक और बदमाश को ढेर कर दिया है। मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ आगरा यूनिट के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ़ जीतू मारा गया।

जितेंद्र उर्फ जीतू हाथरस जिले से एक लाख रुपए का इनामी बदमाश था। वह हत्या के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए। जीतू के खिलाफ हाथरस में 13 मुकदमे दर्ज थे।

यूपी पुलिस के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि मैनपुरी पुलिस व एसटीएफ की आगरा इकाई के संयुक्त अभियान में हत्या के मामले में वांछित जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया।

जितेंद्र हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में पहाड़पुर का निवासी था। हाथरस जिले के हाथरस जंक्शन थाने में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

DGP के अनुसार, मैनपुरी जिले के थाना एलाउ अंतर्गत तारापुर कट पुलिया पर हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध 32 बोर की पिस्तौल, कई खोखा व कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुई।

घायल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ने बताया कि मारे गये बदमाश की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है।

Back to top button