पहलगाम हमले पर मायावती का बयान- न हो घिनौनी राजनीति, एकजुट हों सभी दल

लखनऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इसी बीच बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उप्र की पूर्व CM मायावती ने सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होने की सलाह दी है।

मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय पोस्टरबाजी और बयानबाजी के जरिए घिनौनी राजनीति करना देशहित में नहीं है। मायावती ने हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होने की अपील की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर मायावती ने लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं है’।

कांग्रेस और सपा को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि मामले में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मायावती ने लिखा, ‘इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। ख़ासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है’।

गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसमें 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है।

इसके बाद ही देश में राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। बीते दिन मंगलवार को ही कांग्रेस ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार को घेरने के लिए ‘सिर गायब’ का पोस्टर जारी किया था। हालांकि, इसे बाद में हटा लिया गया था।

Back to top button