
साहिबाबाद। पहलगाम की घटना से आहत होकर दिल्ली के दुर्गापुरी चौक की नेहा खान ने वैदिक रीति-रिवाज से हिंदू धर्म अपना लिया। नेहा खान से अब वह नेहा शर्मा बन गईं हैं। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने साहिबाबाद के मंदिर में शुद्धिकरण कराया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में युवती ने कहा कि हमारे पूर्वज हिंदू थे।
अपनी मर्जी से चुना सनातन धर्म- नेहा
मुस्लमानों ने आतंक फैलाया और हमारे पूर्वजों को मुस्लिम बनने के लिए मजबूर किया। पहलगाम की घटना से बहुत आहत हूं। नेहा ने जय श्रीराम बोलते हुए कहा कि मैंने अपनी मर्जी से सनातन धर्म को चुना है। किसी ने कोई दबाव नहीं डाला है। इसके लिए मेरा मन था। जो पहलगाम में हुआ ऐसा किसी के साथ न हो। आतंकवाद बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस धरती पर केवल सनातन रहे और कोई न रहे। सभी से मेरी गुजारिश है कि मेरी रक्षा करें। मुझे अपनी बहन मानें। मेरे मुस्लिम होने के बारे में न सोचें, केवल ये सोचें कि अब मैं सनातन धर्म से हूं। क्योंकि हमारे पूर्वज सनातन ही थे। मुसलमानों ने आकर यहां बहुत आतंक फैलाया है। मैं चाहती हूं ये सब खत्म हो।
क्या करते हैं नेहा के माता-पिता?
नेहा के पिता डीआरडीओ से सेवानिवृत्त हैं। उनकी माता गृहिणी हैं। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने शुद्धिकरण कराने के दौरान कहा कि नेहा खान का नाम नेहा शर्मा रखा गया है।
पूरा हिंदू समाज उनके साथ है। लोगों से अपील की कि वह नेहा का साथ दें। उन्होंने कहा कि नेहा ने घर वापसी की है और भी जो लोग भूले हैं उन्हें भी वापस लाया जाएगा।
तीन महीने बाद ही हो गया था तलाक
पिंकी चौधरी के अनुसार, नेहा की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। तीन माह बाद ही उनका तलाक हो गया था। उन्हें परेशान किया जाने लगा। इस कारण भी मुस्लिम धर्म से उनका भरोसा उठ गया था।