
जयपुर। गुरुवार को IPL 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़कर मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बैटर रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने खाते में जोड़ी। हिटमैन एक IPL टीम के लिए 6000 या ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
रोहित शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अपने बल्ले की धाक दिखाते हुए केवल 36 गेंदों में 9 चौके की मदद से 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 6000 रन का आंकड़ा पार किया।
रोहित शर्मा ने IPL में MI के लिए 5751 रन बनाए जबकि पांच बार की चैंपियन के लिए उन्होंने कुल 6024 रन बनाए। इसमें अब खत्म हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 के नंबर्स भी जुड़े हुए हैं।
कोहली यहां भी किंग
वैसे, IPL इतिहास में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड RCB के सुपरस्टार विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 18 साल के अपने IPL करियर में RCB के लिए 262 मैचों में 8447 रन बनाए।
एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली-262 मैचों में 8447 रन
रोहित शर्मा-231 मैचों में 6024 रन
सुरेश रैना-200 मैचों में 5529 रन
MS धोनी-268 मैचों में 5269 रन
रोहित शर्मा (37) ने मौजूदा IPL में खराब शुरुआत के बाद अपनी लय हासिल कर ली है। अनुभवी बल्लेबाज शुरुआती छह मैचों में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन पिछली चार पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक ठोके।
शानदार ओपनिंग
RR के खिलाफ मैच पर नजर डाले तो रोहित शर्मा ने रेयान रिकलटन के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके मुंबई को ठोस शुरुआत दिलाई। रिकलटन ने 38 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रन बनाए।
MI ने RR के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 217 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में RR की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। मुंबई ने मौजूदा लीग में लगातार छठी जीत दर्ज की और वो IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी।