
नई दिल्ली। IPL 2025 में अब तक 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक सिर्फ दो ही टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ही एलिमिनेट हो सकी हैं।
अभी भी कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई नहीं कर सकी है और शीर्ष चार स्थानों के लिए आठ टीमों के बीच जंग है।
हालांकि, पिछले 17 सत्र में कभी ऐसा नहीं हुआ कि जिस टीम ने 16 अंक पाए हों वह क्वालिफाई न कर पाया हो। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का क्वालिफाई करना तय माना जा रहा है। बाकी के तीन स्थानों के लिए सात टीमों के बीच जंग है।
54वें मैच के बाद अंक तालिका का हाल
टीम मैच जीते हारे बेनतीजा अंक NRR
बेंगलुरु 11 8 3 0 16 0.482
पंजाब 11 7 3 1 15 0.376
मुंबई 11 7 4 0 14 1.274
गुजरात 10 7 3 0 14 0.867
दिल्ली 10 6 4 0 12 0.362
कोलकाता 11 5 5 1 11 0.249
लखनऊ 11 5 6 0 10 -0.469
राजस्थान (E) 12 3 9 0 6 -0.718
हैदराबाद 10 3 7 0 6 -1.192
चेन्नई (E) 11 2 9 0 4 -1.117