
एटा। पहलगाम हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट है। वहीं एक सिरफिरे युवक ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी झंडे के साथ अपनी पोस्ट डाल दी और पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिख दिया।
पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने मामले को पकड़ लिया है। उप्र के एटा जनपद की जलेसर कोतवाली में युवक के विरुद्ध उपनिरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह है पूरा मामला
इंस्टाग्राम पर जिद्दी ब्वॉय यूपी शहंशाह के नाम से इंस्टाग्राम आईडी फातिमा फिरदौस 23 की आईडी पर एक पोस्ट पुलिस को दिखाई दी, जिस पर युवक ने पाकिस्तानी झंडे के साथ पोस्ट डालकर लिखा कि पाकिस्तान जिंदाबाद।
जब जिद्दी ब्वॉय की आईडी खंगाली गई तो आरोपी का नाम, पता खुलकर सामने आ गया। यह आरोपी फैजान पुत्र मिजुद्दीन अहमद ग्राम हसनगढ़ थाना जलेसर निकला। उसकी उम्र 19 वर्ष है। युवक के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि उसने अपनी बाइक की नंबर प्लेट के साथ फोटो भी पोस्ट की।
इस बाइक नंबर को जब ट्रेस किया गया तो पूरा मामला खुल गया। यह पोस्ट 25 अप्रैल को डाली गई थी। हालांकि, पकड़ में बाद में आ पाई। फैजान का नाम, पता ट्रेस होने के बाद पुलिस जब उसके घर पर पहुंची तो वह नहीं मिला। पुलिस उसकी और पोस्ट भी खंगाल रही है।
इस संबंध में जलेसर कोतवाली में तैनात उपिनरीक्षक अभिषेक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया, उसका मोबाइल भी जब्त किया है।
सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी महिला की आईडी पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाली थी, यह देश विरोधी हरकत है, आरोपी को जेल भेजा गया है।