
इस्लामाबाद। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को गहरी चोट पहुंचाई है और अब इसकी शानदार सफलता के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान को विश्व स्तर पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर बेनकाब करने का प्लान तैयार किया है। भारत सरकार ने 40 सांसदों की एक टीम बनाई है, जिसे 7 डेलिगेशन में बांटा है।
भारत की नकल कर रहा पाक
भारत के 40 सांसदों की ये टीम दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा करेगी और वैश्विक मंच पर ये बताएगी कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद का बड़ा गढ़ है।
भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी एक टीम बनाई है, जिसका मुखिया पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को बनाया गया है। दुनिया के सामने झूठ परोसने की की जिम्मेदारी बिलावल भुट्टो को सौंपी गई है।
बिलावल परोसेंगे झूठ
इस नकल का एलान बिलावल भुट्टो ने खुद किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा कि शहबाज शरीफ ने उनसे संपर्क किया और उनसे एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए कहा।
उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह प्रधानमंत्री ने मुझसे संपर्क किया। उन्होंने अनुरोध किया कि मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर शांति के लिए पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूं। मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय में पाकिस्तान की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
कौन-कौन है टीम में?
पाकिस्तान ने बिलावल के नेतृत्व में जो टीम बनाई है, उसमें पूर्व मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान, हिना रब्बानी खार और पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं।