‘तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा…’, अभिषेक-दिग्वेश का हुआ झगड़ा; BCCI उपाध्यक्ष ने कराया ‘सीजफायर’

नई दिल्ली। IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में SRH ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि लखनऊ प्लेऑफ की रेस से लगातार दूसरे साल बाहर हो गया।

 हैदराबाद ने 206 रन के लक्ष्य को 10 गेंद बाकी रहते हुए हासिल किया। मैच में अभिषेक शर्मा ने 59 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अभिषेक शर्मा के खेल से ज्यादा उनकी लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी संग हुई लड़ाई ज्यादा सुर्खियों में रही।

बता दें कि दिग्वेश हमेशा की तरह बल्लेबाज को आउट करने के बाद नोटबुक सिलब्रेशन करने से बाज नहीं आए और अभिषेक को अपना शिकार बनाकर उन्होंने फिर उस तरीके से जश्न मनाया।

इस दौरान अभिषेक और दिग्वेश की मैदान पर झड़प भी हुई। ये पूरा मामला अंपायर और यहां तक कि BCCI उपाध्यक्ष भी मैदान पर मामला शांत कराने आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की 206 रन का पीछा करते हुए खराब शुरुआत रही। 17 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा, लेकिन युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन की पारी खेलकर लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली।

हैदराबाद की आक्रामक शुरुआत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने सिर्फ 3.3 ओवर में 50 रन जोड़े। मैच में जब अभिषेक शर्मा तेजी से रन बना रहे थे, तब उन्हें एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपना शिकार बनाया।

पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक आउट हुए। इस दौरान जब अभिषेक आउट हुए तो दिग्वेश ने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन नोटबुक जैसा इशारा किया, उसे देखकर अभिषेक काफी गुस्सा हो गए। यहां तक कि ऐसा वीडियो क्लिप में लिपसिंग में देखा गया कि दिग्वेश को अभिषेक ने धमकी भरे शब्द भी कहे।

राजीव शुक्ला ने मामला कराया शांत

मैदान पर अंपायर ने बीच में आकर खिलाड़ियों को अलग-अलग कराया और माहौल शांत कराया। मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को आपस में बात करके सुलह करते हुए देखा गया।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी बीच मैदान आकर मामले को शांत कराने में मदद की। फैंस सोशल मीडिया पर ये कमेंट करने लगे कि राजीव शुक्ला आज हमारे लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बन गए हैं।

Back to top button