सिर झुकाया, पैर छूकर लिया आशीर्वाद; सूर्यवंशी व धोनी की मुलाकात का Video वायरल

नई दिल्ली। IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी (वैभव सूर्यवंशी) और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (महेंद्र सिंह धोनी) मंगलवार को आमने-सामने थे। राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 20 मई को खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सामना 43 साल के MS धोनी से सामना हुआ।

सूर्यवंशी ने मैच में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 33 गेंदों में 57 रन बनाए और धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई।

मैच के बाद सूर्यवंशी और धोनी के बीच एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। जब युवा खिलाड़ी ने दिग्गज धोनी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छुए। ये वीडियो मैच खत्म होने के बाद का है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर

दरअसल, क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो सिर्फ खेल से बढ़कर होते हैं। आईपीएल 2025 में RR और CSK के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला पल सामने आया, जिसने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।

इस मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (14) ने अपने आदर्श, दिग्गज एमएस धोनी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तब वैभव ने एमएस धोनी से हाथ नहीं, बल्कि उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

इस दौरान धोनी भी मुस्कुराते हुए उन्हें आशीर्वाद और उनके खेल की तारीफ करते दिखे। ये वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वैभव अपना सपना पूरा कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा रिस्पेक्ट द लीजेंड। एक अन्य यूजर ने लिखा संस्कार उम्र से बड़े हैं।

Back to top button