
मुंबई। IPL 2025 से दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर खत्म हो गया। 21 मई को वानखेड़े में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें 59 रनों से मात दी। इस मैच में मिली हार के साथ ही दिल्ली की टीम को एक नहीं, बल्कि दो झटके लगे। दिल्ली की टीम इस बार IPL प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।
DC के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
इस दौरान DC के माथे पर एक कलंक ऐसा लगा, जो आजतक आईपीएल के इतिहास में किसी के साथ नहीं हुआ। DC पहली ऐसी टीम बनी जो टूर्नामेंट में अपने पहले चार मैच जीतने के बाद सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बनाई। मुंबई चौथी टीम बनी, जिसने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री की। उनसे पहले आरसीबी, गुजरात और पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी।
मैच में सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। DC को 181 रन का टारगेट मिला।
मैच में दिल्ली के नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण मैच नहीं खेल सके। 181 रन का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 18.2 ओवर में 121 रन बनाए और DC 59 रनों से मैच हार गई। समीर रिजवी ने 39 रन बनाए, जबकि विपराज निगम ने 20 रन की पारी खेली।
Playoff की टीमें हुई तय
IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों की तस्वीर साफ हो गई। मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर चुकी है।
प्लेऑफ की दौड़ भले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन टॉप-2 की जंग अभी भी जारी है। मुंबई अपना आखिरी मैच जीतकर 18 अंक तक पहुंचना चाहेगी, लेकिन गुजरात के पास 22 और पंजाब-आरसीबी के पास ज्यादा-से-ज्यादा 21-21 अंकों तक पहुंचने का मौका है।





