कुछ घंटे बाद बंद हो जाएगा इस IPO का सब्सक्रिप्शन, मिल सकता है तगड़ा मुनाफा

नई दिल्ली। Belrise Industries ने 21 मई को अपने IPO का पब्लिक ऑफर जारी किया था। इसका लिस्टिंग प्राइस 113 रुपये जा सकता है। हालांकि ये भी अनुमानित कीमत ही है।

आज सुबह 9.02 बजे बजे Belrise Industries IPO का GMP 23 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। हालांकि ये प्रीमियम अनुमानित है, लिस्टिंग होने के बाद ही सही प्रीमियम का पता लगाया जा सकता है।

कितना मिल सकता है मुनाफा

IPOका मुनाफा जानने के लिए इसका इश्यू प्राइस और लिस्टिंग प्राइस देखना होगा। Belrise Industries ने अपने IPOका प्राइस बैंड 85 रुपये से लेकर 90 रुपये तक रखा है। इसका इश्यू प्राइस 90 रुपये हो सकता है।

आमतौर पर ज्यादा प्राइस बैंड वाला ही इश्यू प्राइस होता है। अनुमानित इश्यू प्राइस और जीएमपी को देखें तो इसका लिस्टिंग प्राइस 113 रुपये तक जा सकता है।

कब तक कर सकते है निवेश?

इस IPOका सब्सक्रिप्शन लेना का आखिरी दिन है। निवेशक सब्सक्रिप्शन के लिए बोली सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगा सकते हैं।

कितना करना होगा निवेश?

Belrise IPO का लॉट साइज 166 इक्विटी शेयर्स (Belrise IPO Lot Size) का रखा गया है। जिसका अर्थ हुआ कि निवेशकों को इसे लेने के लिए 14,940 रुपये देने होंगे।

ये एक Mainboard IPO है, इसलिए इसमें कम जोखिम है। शेयर मार्केट नियंत्रित करने वाली  Mainboard Category के किसी भी IPO में 15 हजार रुपये से ज्यादा निवेश नहीं किया जा सकता।

अब तक कितने निवेशकों ने लगाया पैसा?

अब तक 23 मई सुबह 9.09 बजे कंपनी द्वारा IPOके तहत 17,70,58,824 शेयर्स जारी किए गए हैं। हालांकि कंपनी को अब तक 51,08,09,888 एप्लीकेशन का आवेदन आ चुका है।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है, यह किसी भी प्रकार से वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर खरीदने ये पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।

Back to top button