
न्यू जर्सी। रूस और यूक्रेन में युद्धविराम करवाने की कोशिश में लगे ट्रंप ने अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जाहिर की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को यूक्रेन पर रूस द्वारा लगातार की जा रही है बमबारी को गलत बताया।
पुतिन से नाराज हुए ट्रंप
यूक्रेन पर की गई बमबारी पर गहरी नाखुशी व्यक्त करते हुए ट्रंप ने कहा, मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हो गया है। वे बहुत से लोगों को मार रहे हैं। मैं इससे खुश नहीं हूं।
ट्रंप ने वाशिंगटन लौटने की तैयारी करते हुए न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन में हवाई अड्डे पर ये बात कही। ट्रंप ने रविवार को रात भर यूक्रेनी शहरों पर 367 ड्रोन और मिसाइलों के रूसी हमले की प्रतिक्रिया में ये बात कही। इस हमले में कीव पर भी अटैक किया गया था।
रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला
बता दें कि रूस-यूक्रेन में युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार-रविवार की रात रूस ने यूक्रेन पर अभी तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में कुल 367 ड्रोन और मिसाइल राजधानी कीव सहित कई यूक्रेनी शहरों पर दागे गए।
13 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल
इन हमलों में 13 लोग मारे गए हैं और 60 से ज्यादा घायल हुए हैं, संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है। रूस ने यूक्रेनी शहरों पर विभिन्न प्रकार की 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन से ताजा हमला किया है। मारे गए 13 लोगों में जीटोमीर इलाके के तीन बच्चे भी शामिल हैं।
जेलेंस्की ने किया पोस्ट
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर पोस्ट मैसेज में अमेरिका पर कटाक्ष करते हुए कहा, अमेरिका की चुप्पी और विश्व में अन्य देशों के शांत रहने से पुतिन का हौसला बढ़ रहा है। रूस का इस तरह का आतंकी हमला उस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए पर्याप्त है।
विदित हो कि हथियारों के इस्तेमाल की दृष्टि से ताजा हमला 39 महीने से जारी युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला था। जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार-रविवार की रात देश की वायु सीमा में घुसे यूक्रेन के 95 ड्रोन को मार गिराया गया। इनमें से 12 राजधानी मास्को की ओर जा रहे थे।