ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक; जहां छुट्टियां मना रहे थे राष्ट्रपति, उसी एअरस्पेस में दाखिल हुआ विमान

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप छुट्टियां मनाने न्यू जर्सी पहुंचे थे। इसी दौरान एक नागरिक विमान प्रतिबंधित एयर स्पेस में घुस आया। घटना शनिवार 5 जुलाई की है।

जैसे ही प्रतिबंधित एयर स्पेस में विमान के दाखिल होने की जानकारी मिली वैसे ही अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के लड़ाकू विमान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को इंटरसेप्ट कर रोक दिया।

NORAD के फाइटर डेट ने ‘हेडबट’ रणनीति अपनाते हुए पायलट का ध्यान खींचा और विमान को प्रतिबंधित एयर स्पेस से बाहर निकाला।

यूएस एयरफोर्स ने क्या कहा?

हैरानी की बात यह है कि दिन भर में पांचवां TFR उल्लंघन था। यानी पांचवी बार कोई विमान प्रतिबंधित एयर स्पेस में दाखिल हुआ था।

US एयरफोर्स ने सभी पायलटों को FAA द्वारा जारी NOTAMs (Notice to Air Mission) पढ़ने और पालन करने की सख्त हिदायत दी है।

Back to top button