आजतक कभी नहीं देखा, 5 गेंद पर 5 विकेट लेकर कर्टिस कैम्फर ने रच दिया इतिहास

डबलिन। क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता रहता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हर किसी की आंखें फटी रह जाती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही कमाल एक खिलाड़ी ने किया हैं, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई।

ये खिलाड़ी हैं आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर जिसकी उम्र तो 26 साल हैं, लेकिन उन्होंने जो गेंद से कारनामा किया हैं, वह आजतक कभी नहीं देखा गया।

कर्टिस ने मैच में 5 गेंद पर 5 विकेट लेकर इतिहास रच डाला हैं। ये मुकाबला आयरलैंड में चल रही क्रिकेट आयरलैंड इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी का रहा, जो डबलिन में खेला जा रहा है।

5 गेंद पर 5 विकेट

दरअसल, आयरलैंड में खेली जा रही क्रिकेट आयरलैंड इंटर-प्रोविंशियल T20 ट्रॉफी में पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन में एक मैच मुन्स्टर रेड्स और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के बीच खेला गया। कर्टिस कैम्फर मुन्स्टर रेड्स के लिए खेल रहे थे और सिर्फ खेल नहीं रहे थे, बल्कि अपनी टीम के कप्तान भी हैं।

इस मैच में टॉस जीतकर मुन्स्टर रेड्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी और बोर्ड पर 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान कर्टिस ने बनाए।

सिर्फ 24 गेंदों में उन्होंने 44 रन की पारी खेली। पहले बल्ले से कमाल करने के बाद वह शांत नहीं बैठे और उन्होंने फिर गेंद से अपना जलवा बिखेरा।

नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम को हराया

बैटिंग करने आई नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम ने 11 ओवर में 78 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। तभी कप्तान कैम्फर अपने दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए।

उन्होंने आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने दो विकेट लिए। जारेड विल्सन और ग्राहम ह्यूम को डक पर आउट कर दिया।

इतना ही नहीं, फिर 13वें ओवर में मुन्स्टर्स के कप्तान कैम्फर फिर से गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने हैट्रिक पूरी कर ली।

एंडी मैक्ब्राइन 29 रन बनाकर आउट हुए। फिर अगली ही गेंद पर रॉबी मिलर को भी चलता कर दिया और चार गेंदों में चार विकेट पूरे कर लिए।

अंत में जोश विल्सन भी गोल्डन डक पर आउट हो गए और इसी के साथ वॉरियर्स की पूरी टीम 88 रनों पर ढेर हो गई और मुन्स्टर्स ने 100 रनों की शानदार जीत दर्ज की। कर्टिस कैम्फर ने इस स्पेल के साथ उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

किसी भी स्तर पर नहीं हुआ ऐसा 

पुरुष T20 क्रिकेट के किसी भी स्तर पर चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय हो, डोमेस्टिक हो या कोई फ्रेंचाइजी लीग- किसी भी गेंदबाज ने आज तक 5 गेंदों में 5 विकेट नहीं लिए थे। अब ये कारनामा कैम्फर ने ये कर दिखाया और इतिहास रच डाला।

कौन हैं कर्टिस कैम्फर ?

कर्टिस कैम्फर का जन्म दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 20 अप्रैल 1999 को हुआ था। वह दक्षिण अफ्रीका की इंडर-19 क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं। हालांकि, उसके बाद वह आयरलैंड शिफ्ट हो गए थे।उनके पास दो देशों की नागरिकता हैं।

उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने के लिए क्वालिफाई किया। उनकी दादी आयरलैंड से थीं तो उन्हें वहां कि नागरिकता भी मिल गई।

आयरलैंड की वनडे टीम में उन्हें 10 जुलाई 2020 को पहली बार शामिल किया गया।उन्होंने वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 30 जुलाई 2020 को किया।

उस मैच में वह आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाने वाले प्लेयर बने, लेकिन टीम को 6 विकेट से मैच में हार मिली।

2021 में वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आयरलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उस मैच में उन्होंने 4 गेंदों में 4 विकेट लिए थे। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे।

Back to top button