भारतीयों को नौकरी मिलने से परेशान हैं डोनाल्ड ट्रंप, कहा-अब ये सब होगा ख़त्म

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक अहम एआई शिखर सम्मेलन में अमेरिकी टेक कंपनियों की आलोचना की और चेतावनी दी और कहा की ‘बड़ी अमेरिकी टेक कंपनियां भारतीय प्रोफ़ेशनल्स को नौकरी पर रखती हैं लेकिन अब उनके दौर में ये सब ख़त्म होगा.’

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मोदी के ‘दोस्त’ ट्रंप लगातार भारत के स्वाभिमान से खिलवाड़ कर रहे हैं, भारतीयों का अपमान कर रहे हैं. ये देश के सम्मान की बात है, नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए.”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी के सिलिकॉन वैली में एक एआई समिट के दौरान आरोप लगाया था कि ये कंपनियां अमेरिकी नीतियों का फ़ायदा तो उठाती हैं लेकिन लाभ दूसरे देशों को देती हैं.ल।

उन्होंने अमेरिकी टेक कंपनियों से ‘अमेरिका के साथ खड़े’ होने की अपील की।

Back to top button