‘आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं…’, भारत-पाक मैच की स्पॉन्सर कंपनी ने खींचे हाथ

नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है जहां उसका सामना पाकिस्तान से होना है। ये मैच 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाना है, लेकिन पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है।

इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले EaseMyTrip ने यह कहकर स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते।

स्पॉन्सर ने किया किनारा

दरअसल, EaseMyTrip के फाउंडर निशांत पिट्टी ने एक्स पर लिखा, “हम Team India को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सिर्फ एक और मैच नहीं है। EaseMyTrip इस मुकाबले से खुद को अलग कर रहा है।

हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश करे। कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं। देश पहले, बिजनेस बाद में। जय हिंद।”

इंडिया चैंपियंस की सेमीफाइनल में एंट्री

इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को मात दी। मैच में 145 रन के लक्ष्य को इंडिया ने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में केवल एक जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 50 की पारी खेली।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी इंडिया?

WCL 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच का बहिष्कार किया था। शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार किया था। धवन ने साफ कहा था कि मैं पहले नहीं खेला, अब भी नहीं खेलूंगा।

ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले माहौल और गरम हो गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंडिया चैंपियंस खेलने उतरेगी या फिर से बॉयकॉट का फैसला लिया जाएगा।

Back to top button