
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने पहली बार धनश्री वर्मा संग हुए तलाक पर खुलकर बात की और बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि काफी समय से इसका विचार बन रहा था।
सुसाइड तक करना चाहते थे युजी
चहल ने बताया कि दोनों ने तब तक यह बात सार्वजनिक नहीं की जब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया। वे नहीं चाहते थे कि अधूरी और झूठी बातें सोशल मीडिया में फैलें।
उन्होंने कहा, “हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि जब तक हम पूरी तरह निश्चित न हो जाएं, हम इसे पब्लिक नहीं करेंगे।”
इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया पर ‘पिक्चर परफेक्ट मैरिज’ दिखाने की वजह यह थी कि शायद चीजें संभल जाएं, तो चहल ने ईमानदारी से इसे स्वीकार करते हुए कहा,”हां, दिल में कहीं न कहीं उम्मीद थी कि शायद सब ठीक हो जाए। इसलिए हम दिखावा करते रहे।”
बताई तलाक की असली वजह
चहल ने कहा कि शादी एक समझौता होती है और जब दो लोग समय ही साथ न बिता पाएं, तो दूरी बढ़ना तय है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त रहते थे और धीरे-धीरे बातचीत और साथ का समय कम होता चला गया।
“मैंने कभी धोखा नहीं दिया”
चहल ने आगे कहा कि जब मैं इस तलाक वाले दौर से गुजर रहा था, तो लोगों ने मुझे चीटर तक कह दिया। लेकिन मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मुझसे ज्यादा वफादार इंसान आपको नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा, “सिर्फ किसी के साथ देख लिए जाने से लोग जोड़ने लगते हैं, अफवाहें उड़ाई जाती हैं, बस व्यूज के लिए। मेरे घर में दो बहनें हैं, मुझे महिलाओं की इज्जत करना आता है।”