
वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी को नित्य नए विकास का आयाम गढ़ने के लिए इस बार सावन माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे।
इस दौरान किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को विकास योजनाओं की सौगात भी दी।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सावन माह में अपने बाबा विश्वनाथ और मारकंडेय महादेव के दर्शन की इच्छा का जिक्र किया और मंच से ही मां गंगा और बाबा विश्वनाथ को नमन किया। कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। उनके पीड़ित परिवारों की वेदना से मन व्यथित था।
काशी के मेरे मालिकों, अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा किया। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं आपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।
जब काशी में महाशिवरात्रि पर यादव बंधु जलाभिषेक के लिए निकालते थे तो कितना मनोरम दृश्य होता था। एक अद्भुत कोलाहल होता था।
मेरी भी इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ व मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करूं लेकिन बाबा के भक्तों को दर्शन में बाधा न हो यह सोचकर यहीं से उन्हें प्रणाम करता हूं। हम बाबा के ये यहीं से नमस्कार करत हयीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार की सुबह वाराणसी के सेवापुरी के गांव बनौली में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इसके साथ ही पीएम मोदी काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी।
मोदी का मंत्र जो जितना पिछड़ा उसे उतनी प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है जो जितना पिछड़ा उसे उतनी प्राथमिकता। पीएम ने कहा कि तीन लाख करोड़ लखपति दीदी बनाने जा रहा हूं। यह आंकड़ा सुनकर ही सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़, यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ और बनारस के किसानों के खाते में 900 करोड़ रुपए पीएम श्री किसान सम्मान राशि डाली गई।