HDFC BANK व विनफास्ट ऑटो इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों के ऑटो व इन्वेंटरी फाइनेंसिंग के लिए किया समझौता

मुंबई। भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक और विनफास्ट ऑटो इंडिया ने ग्राहकों और डीलरों के लिए ऑटो और इन्वेंटरी फाइनेंसिंग प्रदान करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

विनफास्ट ऑटो इंडिया, वियतनाम की सबसे बड़ी निजी समूह विनग्रुप की वैश्विक ईवी कंपनी विनफास्ट की भारतीय सहायक कंपनी है।

यह समझौता भारत में विनफास्ट के लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा किसी बैंक के साथ किया गया पहला गठजोड़ है।

इस सहयोग का उद्देश्य ग्राहकों और डीलरों के लिए समग्र वित्तीय समाधान प्रदान करना है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद प्रक्रिया अधिक सुगम और सुविधाजनक बन सके।

इस समझौते के तहत ग्राहकों को विशेष और अनुकूलित फाइनेंसिंग विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक भारतीय उपभोक्ता ईवी अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

विनफास्ट, एचडीएफसी बैंक के देशभर में फैले ब्रांच नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर शहरी और उभरते बाजारों तक अपनी पहुंच बना सकेगा।

यह साझेदारी भारत में टिकाऊ परिवहन के तेजी से बढ़ते बाजार को और बल देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विनफास्ट के आगामी वीएफ-6 और वीएफ-7 मॉडलों के लॉन्च की तैयारी के साथ इस समझौते के अंतर्गत मिलने वाले विशेष लाभ कंपनी की संपूर्ण वाहन श्रृंखला पर लागू होंगे।

इस सांझेदारी को लेकर विनफास्ट एशिया के सीईओ श्री फाम शान चाउ और एचडीएफसी बैंक के ऑटो लोन, इन्वेंटरी फाइनेंस और टू-व्हीलर लोन व्यवसाय प्रमुख श्री अखिलेश कुमार रॉय ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर दोनों कंपनियों के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड – रिटेल एसेट्स, रूरल और एसएलआई बैंकिंग ग्रुप अरविंद वोहरा ने इस महत्वपूर्ण समझौते को लेकर कहा* कि ईवी अपनाने में फाइनेंसिंग की भूमिका महत्वपूर्ण है।

विनफास्ट के साथ यह समझौता हमारे इस प्रयास को और गति देगा और ग्राहकों को सुविधाजनक फाइनेंसिंग के माध्यम से विनफास्ट के प्रतिष्ठित उत्पादों तक पहुंच दिलाएगा। यह हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को आसान तरीके से पूरा करने की दिशा में बैंक के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सान्ह चाउ ने इस मौके पर कहा कि यह समझौता भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को समावेशी, सुविधाजनक और भविष्य-उन्मुख बनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एचडीएफसी बैंक जैसे विश्वसनीय बैंकिंग संस्थान के साथ साझेदारी करके, हम न केवल बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि एक मजबूत वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र भी तैयार कर रहे हैं जो हमारे ग्राहकों और डीलर भागीदारों की पूरी यात्रा में उनका साथ देगा।

यह साझेदारी भारत में विनफास्ट के मजबूत और ग्राहक केंद्रित संचालन स्थापित करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

एचडीएफसी बैंक के लिए ऑटो लोन रिटेल एसेट्स सेगमेंट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 30 जून 2025 तक बैंक की ऑटो लोन बुक 1.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।

Back to top button