
मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार SUV ने ऑटो रिक्शा और ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
रत्नागिरी पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार की रात 10:30 बजे पिंपरी खुर्द गांव की कराड-चिपलुन सड़क पर हुआ। घटनास्थल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से महज 300 किलोमीटर की दूरी पर है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में एक बच्चा समेत 4 लोग सवार थे। इतने में तेज रफ्तार SUV ने ऑटो को टक्कर मारी और ऑटो काफी दूर तक SUV के साथ घसीटता चला गया।
इसके बाद SUV सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। ऑटो में बैठे 4 लोग समेत SUV ड्राइवर की भी मौके पर मौत हो गई।
5 की मौत से हड़कंप
मृतकों की पहचान 65 वर्षीय इब्राहिम इस्माइल लोन, 50 वर्षीय नियाज मोहम्मद हुसैन सैय्यद, 40 वर्षीय शबाना नियाद सैय्यद और 4 वर्षीय हैदर नियाज सैय्यद के रूप में हुई है। चारों मृतक ऑटो रिक्शे में सवार थे और पुणे के पार्वती इलाके के निवासी थे।
वहीं, 28 वर्षीय SUV ड्राइवर आसिफ हकीमुद्दीन सैफी उत्तराखंड से महाराष्ट्र आया था। हालांकि रास्ते में ही उसका एक्सीडेंट हो गया।हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।