
ग्रेटर नोएडा। उप्र के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके में हुए विवाहिता निक्की मौत मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से विवाहिता की जलाकर हत्या के मामले में वांछित चल रहे जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस इस मामले में पहले आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सास दया को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। सास को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वहीं, आरोपी ससुर सत्यवीर की तलाश की जा रही है।
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उप्र के DGP को पत्र भेजा है। आयोग ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही निष्पक्ष जांच और पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
पति को मुठभेड़ में लगी गोली, देखने पहुंची मां भी गिरफ्तार
इससे पहले, रविवार को पत्नी निक्की को जिंदा जलाने का आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ (थिनर) बरामद करने के लिए उसे लेकर सिरसा गांव गई थी।
वहीं, घायल विपिन को देखने पहुंची उसकी मां और आरोपी दया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया, मुखबिर की सूचना और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिये आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि रूपबास गांव के भिखारी सिंह ने अपनी बेटी कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के दो सगे भाई रोहित और विपिन से की थी।
आरोप है कि बीते गुरुवार को सिरसा गांव के विपिन ने दहेज में 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पत्नी निक्की को जिंदा जला दिया था। हत्या के बाद आरोपी पति और उसके परिजन घर से फरार हो गए थे। इसके बाद कासना पुलिस ने रात में विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया था।