जैक्स के दम पर जीती नीता अंबानी की टीम, लगातार तीसरी बार बनी ‘द हंड्रेड’ की चैंपियन

लॉर्ड्स। ओवल इनविंसिबल्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रनों से हराकर पुरुषों के फाइनल में लगातार तीसरी बार ‘द हंड्रेड’ का खिताब जीत लिया। टेबल टॉपर के रूप में उतरी इनविंसिबल्स टीम पहले से ही खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी और लॉर्ड्स में उन्होंने हर किसी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

विल जैक्स का मैच विनिंग प्रदर्शन

इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स ने द हंड्रैड 2025 के फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 72 रन बनाए। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद से ये बता दिया था कि वह अटैकिंग मोड से बैटिंग करने उतरे है।

पहली बॉल को उन्होंने सीधा बाउंड्री तक भेजा और पुरुषों के हंड्रेड फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। सिर्फ 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने के दौरान जैक्स ने एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

जैक्स-जॉर्डन के बीच अहम साझेदारी

पहले बैटिंग करते हुए जैक्स और जॉर्डन कॉक्स के बीच 87 रनों की साझेदारी ने इनविंसिबल्स को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि अंतिम 20 गेंदों में रॉकेट्स ने सिर्फ 25 रन खर्च किए और वापसी की कोशिश की, फिर भी इनविंसिबल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया।

रॉकेट्स की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

इसके जवाब में 169 रन का पीछा करने उतरी रॉकेट्स की टीम की शुरुआत से ही दबाव में दिखी। सबसे बड़ा फर्क ऑस्ट्रेलिया के लेग-स्पिनर नाथन सॉटर ने डाला।

स्टार स्पिनर एडम जम्पा की जगह सॉटर को मौका मिला और उन्होंने अपने पहले 10 गेंदों के स्पेल में सिर्फ तीन रन देकर तीन विकेट (जो रूट, रेहान अहमद और टॉम बैंटन) लेकर टीम को बैकफुट पर ला डाला।

मार्कस स्टॉयनिस ने 38 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। रॉकेट्स की पारी 142/8 पर सिमट गई और इनविंसिबल्स ने एक और खिताबी जीत दर्ज की।

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नाथन सॉर्टर को दिया गया, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जॉर्डन कोक्स को मिला।

Back to top button