राशिद खान ने T20 में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बन गए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

शारजाह। अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान राशिद खान ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है। राशिद खान ने सोमवार को UAE के खिलाफ तीन विकेट लेकर इतिहास रचा।

राशिद खान T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने टिम साउथी को पीछे छोड़ा। खान ने अपने 98वें T20 इंटरनेशनल मैच में 165 विकेट लेकर साउथी को पीछे छोड़ा।

T20I में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

165 – राशिद खान (अफगानिस्‍तान)

164 – टिम साउथी (न्‍यूजीलैंड)

150 – ईश सोढ़ी (न्‍यूजीलैंड)

149 – शाकिब अल हसन (बांग्‍लादेश)

142 – मुस्‍ताफिजुर रहमान (बांग्‍लादेश)

राशिद खान की घातक गेंदबाजी

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राशिद खान ने UAE के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में केवल 21 रन देकर तीन विकेट झटके। खान के तबाही मचाने का सिलसिला पारी के 9वें ओवर में शुरू हुआ जब उन्‍होंने एथन डीसूजा को LBW आउट किया।

अपने अगले ही ओवर में राशिद ने आसिफ खान को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद पारी के 15वें ओवर में अफगानी लेग स्पिनर ने ध्रुव पाराशर को स्‍थानापन्‍न मोहम्‍मद इशाक के हाथों कैच आउट कराकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया।

शराफुद्दीन का मिला साथ

राशिद खान को बाएं हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ का बखूबी साथ मिला, जिन्‍होंने मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके। शराफु्द्दीन ने UAE के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम (67) और सागिर खान व हैदर अली को अपना शिकार बनाया।

इन दोनों गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्‍तान ने UAE को 38 रन से मात दी। इस मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में UAE की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बना सकी।

Back to top button