
न्यूयॉर्क। यूएस ओपन में एक बार फिर कार्लोस अलकारज ने अपनी प्रतिभा का नजारा दिखाया और 2025 यूएस ओपन फाइनल में जानिक सिनर को हराकर पुरुष एकल खिताब जीता।
फाइनल में उन्होंने 6–2, 3–6, 6–1, 6–4 से जीत दर्ज की, जिससे यह उनका दूसरा यूएस ओपन खिताब और कुल छठा ग्रैंड स्लैम खिताब बन गया। इस जीत के साथ ही उन्होंने विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया।
यह दूसरी बार रहा जब अलकारज ने यूएस ओपन का खिताब जीता। ऐसे में जानते हैं यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद उन्हें कितनी प्राइज मनी मिली?
कितनी मिली इनाम राशि?
यूएस ओपन 2025 की इनाम राशि इस बार 90 मिलियन डॉलर रखी गई है। यह पिछले साल 2024 की तुलना में 20% ज्यादा है। पुरुष और महिला एकल चैंपियन को इस बार सबसे ज्यादा 5 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि 2024 में यह रकम 3.6 मिलियन डॉलर थी। यानी करीब 39% की बढ़ोतरी हुई है।
कार्लोस अलकारज के यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के बाद उन्हें 5 मिलियर अमेरिकी डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये इनाम राशि के तौर पर मिले हैं, जबकि उपविजेता रहे जानिक सिनर को लगभग 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली।
US Open 2025 Prize Money
पुरुष एकल (सिंगल्स)
विजेता (Winner): $5,000,000
उपविजेता (Runner-up): $2,500,000
सेमीफाइनल हारने वाले: $1,260,000
क्वार्टरफाइनल हारने वाले: $660,000
राउंड ऑफ 16: $400,000
राउंड ऑफ 32: $237,000
राउंड ऑफ 64: $154,000
राउंड ऑफ 128: $110,000
पुरुष युगल (डबल्स – टीम के लिए)
विजेता: $1,000,000
उपविजेता: $500,000
सेमीफाइनल: $250,000
क्वार्टरफाइनल: $125,000
तीसरा राउंड: $75,000
दूसरा राउंड: $45,000
पहला राउंड: $30,000
मिक्स्ड डबल्स (टीम के लिए)
विजेता: $1,000,000
उपविजेता: $400,000
सेमीफाइनल: $200,000
क्वार्टरफाइनल: $100,000
राउंड ऑफ 16: $20,000
बाकी- व्हीलचेयर प्रतियोगिता: $1,600,000