Asia Cup: हरभजन सिंह नहीं चाहते भारत-पाक के बीच मैच हो, वजह बताई

नई दिल्‍ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितम्बर को होने वाले मैच से पहले पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जब तब दोनों देशों के बीच संबंध नहीं सुधर जाते तब तक भारत और पाकिस्‍तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्‍तान पहली बार आमने-सामने क्रिकेट मैच खेलेंगे। दोनों टीमों के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आघा प्रेस कांफ्रेंस में कह चुके हैं कि इस हाई वोल्‍टेज मैच को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करेंगे।

क्‍या कहा हरभजन सिंह ने?

हरभजन ने कहा भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है, मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट और व्‍यापार नहीं होना चाहिए। हम वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स ऑफ लीजेंड्स खेल रहे थे, लेकिन हमने पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला।

उन्होंने कहा हर किसी के सोचने का अपना अलग तरीका है, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक दोनों देशों के बीच संबंध सुधर नहीं जाते, तब तक क्रिकेट और व्‍यापार दोनों नहीं होना चाहिए, मगर यह मेरा विचार है। अगर सरकार कहती है कि मैच होना चाहिए तो फिर यह खेला जाना चाहिए। दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने चाहिए।

भारतीय क्रिकेट अलग स्‍तर पर

एक सोसायटी मैगजीन इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में हरभजन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद भी टीम मजबूत है। अगर कोई भारतीय टीम को हरा सकता है, तो वो खुद टीम इंडिया है। यह इतनी मजबूत टीम है। हमारी क्रिकेट अलग स्‍तर की है। भले ही विराट और रोहित संन्‍यास ले चुके हैं, लेकिन टीम काफी मजबूत है।

टीम इंडिया जीतेगी एशिया कप

भज्‍जी ने कहा, ‘दुबई में खेलना बिलकुल घर जैसी परिस्थितियां महसूस कराता है। स्पिनर्स की भूमिका बड़ी है और मुझे उम्‍मीद है कि भारतीय टीम खिताब जीतकर लौटेगी।’

Back to top button