
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप 2025 का पहला डबल हेडर 15 सितंबर को खेला गया। UAE ने ओमान को 42 रन से मात दी, जबकि श्रीलंका ने हांगकांग को 4 विकेट से हराया।
इन दोनों मैचों के नतीजों के बाद दो टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई, जबकि भारतीय टीम को सुपर-4 का टिकट मिल गया। टीम इंडिया ने ग्रुप-ए में दो मैच में जीत हासिल कर ग्रुप-ए की अंक तालिका में पहला पायदान हासिल किया हुआ है।
अब टूर्नामेंट में सुपर-4 में पहुंचने के लिए 3 स्पॉट खाली है, जिसके लिए बाकी बची हुए पांच टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है। पाकिस्तान की टीम की हालत भी अच्छी नहीं है।
Asia Cup 2025 Points Table
एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए की अंक तालिका की बात करें तो टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह टॉप पर 4 अंक और +4.793 नेट रन रेट के साथ मौजूद है, जबकि ओमान की टीम अपने दोनों मैचों में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
ओमान की टीम ग्रुप-ए से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। हालांकि, एक मैच ओमान का भारत के खिलाफ है, जिसके नतीजे से प्वाइंट्स टेबल में कुछ असर नहीं पड़ने वाला है।
अब ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान और यूएई की टीमें मौजूद है। इन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने दो-दो मैचों में से 1-1 मैच में जीत हासिल की है।
ग्रुप-ए मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट
भारत (Q) 2 2 0 0 4 +4.793
पाकिस्तान 2 1 1 0 2 +1.649
यूएई 2 1 1 0 2 -2.030
ओमान (E) 2 0 2 0 0 -3.375
ग्रुप-बी मैच जीत हार टाई प्वाइंट्स नेट रन रेट
श्रीलंका 2 2 0 0 4 +1.546
अफगानिस्तान 1 1 0 0 2 +4.700
बांग्लादेश 2 1 1 0 2 -0.650
हांगकांग (E) 3 0 3 0 0 -2.151
वहीं, एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी की अंक तालिका की बात करें तो श्रीलंका की टीम सबसे ऊपर है। श्रीलंका के पास 4 अंक है और उसका नेट रन रेट +1.546 का है।
ग्रुप-बी में से किसी ने अभी तक सुपर-4 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन हांगकांग की टीम टूर्नामेंट में अपने तीनों मैचों में मिली हार के साथ ही बाहर हो गई है। अफगानिस्तान की टीम दो अंक और +4.700 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान और बांग्लादेश की टीम 2 प्वाइंट्स और -0.650 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।