‘बिना वजह आक्रामकता पसंद नहीं, बैट से दिया जवाब’; रऊफ से नोकझोंक पर बोले अभिषेक

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 172 रनों के लक्ष्य को छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो युवा ओपनर अभिषेक शर्मा बने।

उन्होंने 39 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली। मैच के बाद अभिषेक ने पहली बार खुलासा किया कि पाकिस्तान खिलाड़ियों की बिना वजह आक्रामकता उन्हें पसंद नहीं आई और उन्होंने बैट से जवाब देने का फैसला किया।

मैच के बाद अभिषेक ने क्या कहा?

एशिया कप में दोनों के बीच पहले मैच में जहां भारत के नो हैंडशेक ने पाकिस्तान को परेशान किया था, वहीं दूसरे मैच अभिषेक ने पड़ोसी मुल्क की बखिया उधेड़ कर रख दी।

मैच के बाद अभिषेक ने कहा, ‘मैं बहुत सरल सोच रहा था। जिस तरह वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) बिना वजह हमारे ऊपर चढ़ रहे थे, मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आया।

मेरे पास जवाब देने का यही तरीका था कि बल्ले से उनको सबक सिखाऊं।’ अभिषेक ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप बात करते रहें, हम जीतते रहेंगे।’

गिल के साथ 105 रन की साझेदारी

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 105 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

अभिषेक ने कहा, ‘हम स्कूल टाइम से साथ खेल रहे हैं, हमें एक-दूसरे का खेल समझ आता है। हमने सोचा था कि मैच फिनिश करना है और हमने वैसा ही किया। जिस तरह गिल जवाब दे रहे थे, मुझे बहुत मजा आया।’

Back to top button