
मुजफ्फरनगर। उप्र के मुजफ्फरनगर में आज बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरियाणा के करनाल जिले के एक परिवार की अर्टिगा कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सात में से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
परिवार हरिद्वार गंगा तट पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहा था। घटना सुबह करीब 5:30 बजे पानीपत-खटीमा हाइवे पर तितावी थाना क्षेत्र में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक इतनी रफ्तार में था कि सामने से आई अर्टिगा को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस-स्थानीय लोगों ने मिलकर निकाले शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक छह लोगों की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
करनाल से अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहा था परिवार
करनाल जिले के गांव फरीदपुर निवासी मोहिंदर की दस दिन पूर्व कैंसर के कारण मौत हो गई थी। उनकी अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के लोग हरिद्वार जा रहे थे। कार सवार परिवार के लोग जब पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिदेव होटल के सामने पहुंचे तो कर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां एक और घायल की मौत हो गई।
मरने वालों के नाम
मरने वालों में कार चालक शिवा पुत्र विनोद, मिनी पत्नी राजेंद्र, मोहिनी पत्नी मोहिंदर, पीयूष पुत्र मोहिंदर, राजेंद्र पुत्र जगन्नाथ अंजू पत्नी सुनील शामिल हैं। हार्दिक पुत्र मोहिंदर घायल है।