ICC Women’s WC: भारत की हार से प्वाइट टेबल में उथल-पुथल, पहले नंबर पर कौन?

विशाखापट्टनम। महिला वनडे विश्व कप में रविवार को विशाखापट्टनम के ACA-VCDA स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की शानदार शतकीय पारी ने मौजूदा चैंपियन टीम को 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय बना हुआ है। वहीं, लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया

महिला वनडे विश्व कप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया। इस मैच में जीत हासिल करते ही कंगारू टीम इतिहास रचा। उन्होंने वनडे इतिहास की सबसे बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया।

विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने एक ओवर शेष रहते सात विकेट खोकर पा लिया। इससे पहले वनडे में सबसे सफल रनचेज का रिकार्ड श्रीलंका के नाम था, जिसने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 302 रन का लक्ष्य प्राप्त किया था।

प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर कौन?

AUS W  4 मैच खेले    3 जीते 0 हार  7 अंक

ENG W  3 मैच खेले    3 जीते 0 हार  6 अंक

IND W   4 मैच खेले    2 जीते 2 हार  4 अंक

SA W      3 मैच खेले    2 जीते 2 हार  4 अंक

NZ W     3 मैच खेले    1 जीते 2 हार  2 अंक

BAN W  3 मैच खेले    1 जीते 2 हार  2 अंक

SL W      3 मैच खेले    1जीत  2 हार  2 अंक

PAK W   3 मैच खेले    0 जीत 3 हार  0 अंक

Back to top button