लखनऊ। राजस्थानी मंच की ओर से राजस्थान राज्य के स्थापना दिवस पर सहकारिता भवन में राजस्थान दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डा. दिनेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री विक्रान्त खण्डेलवाल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।
अभिषेक गुप्ता ने बांसुरी वादन तथा शुभम तिवारी एण्ड ग्रुप ने भजन प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित समस्त राजस्थान निवासियों का मन मोह लिया। मनुव्रत बाजपेई द्वारा ओजस्वी पूर्ण काव्य पाठ किया गया। डा. दिनेश शर्मा ने समस्त राजस्थान निवासियों को एकजुट रहते हुये राजस्थानी संस्कारों के माध्यम से जनसेवा करने हेतु प्रेरित किया।
विक्रान्त खण्डेलवाल ने अपने उदबोधन में राजस्थानी गीत के माध्यम से राजस्थान की याद दिलाते हुये समाज की सेवा किये जाने हेतु समस्त राजस्थान निवासियों को संकल्प कराया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त राजस्थानी निवासियों द्वारा फूलों की होली खेली गयी एवं सुन्दर राजस्थानी व्यंजनों का आनन्द उठाया गया।
कार्यक्रम का संचालन रजनीश अरोडा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक श्रवणजी राजपुरोहित द्वारा समस्त उपस्थित जनसूह को कार्यक्रम में पधारने तथा अपनायत बनाये रखने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अनुरोध किया गया।
इस कार्यक्रम में हेमेन्द्र सिंह राजपुरोहित‚ पुखराज सिंह सोलंकी‚ ओम प्रकाश चौधरी‚ जीतू जाट‚ बुद्धाराम जाट‚ मनोहर दास जी‚ झूमर दास जी‚ कालूरामजी पुरोहित‚ सोहन लाल जी पुरोहित‚ हरीश चौधरी‚ ईश्वर पुरोहित‚ घेवर राम चौधरी‚ मंगला राम माली‚ राजकुमार जैन‚ पदम जैन‚ सुभाष जैन‚ सन्त कुशल दास‚ मदन गोपाल शर्मा सहित अन्य राजस्थानी परिवार उपस्थित रहें।