संसद की कार्यवाही से पहले इंडिया गठबंधन में दिखने लगी दरार, अधीर रंजन ने ममता पर बोला हमला

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हमला बोला है।

ममता ने बीते दिन तीन राज्यों में हार के लिए कांग्रेस को अकेला जिम्मेदार बताया था। इस पर अब अधीर ने कहा कि ममता का रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था।

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत कल हंगामेदार रही। आज भी महुआ मोइत्रा और ईडी रेड समेत कई मुद्दों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है। आज सत्र के दूसरे दिन महुआ की सदस्यता को लेकर भी फैसला हो सकता है।

Back to top button