‘कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान’, बाइडन के चुनाव न लड़ने पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में अब जो बाइडन की कमला हैरिस उतर चुकीं हैं। 81 वर्षीय बाइडन ने अपनी  उम्मीदवारी से पीछे हटने का फैसला कर लिया है। बाइडन की जगह कमला हैरिस के चुनाव लड़ने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराना बाइडन की तुलना में आसान होगा। कुटिल जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ के योग्य नहीं थे, वह निश्चित रूप से सेवा करने के योग्य न हैं और न कभी थे।

देश के इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं बाइडन

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का चुनाव लड़ना बाइडन की तरह एक मजाक है। डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को ‘देश के इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति’ के रूप में बताया है।

फेक न्यूज के जरिये बाइडन बने राष्ट्रपति

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, बाइडन राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं। उनके डॉक्टर और मीडिया सहित उनके आस-पास के सभी लोग जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने झूठ बोलकर, फेक न्यूज के जरिये राष्ट्रपति का पद हासिल किया। अगर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी बनती हैं तो उन्हें चुनाव में हराने में उन्हें ज्यादा सुविधा होगी।”

बाइडन पर बन रहा उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव

पांच नवंबर में होने वाले चुनाव में 2025 से चार वर्षों के लिए राष्ट्रपति का चुनाव होना है। 1968 के बाद यह पहला मौका है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुनर्निर्वाचन की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है।

इससे पहले 1968 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने दोबारा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। खराब स्वास्थ्य और स्मृति दोष के चलते बाइडन पर उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी का दावेदारी छोड़ने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा था।

Back to top button