बजट से एक दिन पहले शेयर मार्केट में आई गिरावट, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 117 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। 23 जुलाई 2024 मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के लिए बजट पेश होने वाला है। आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। बजट से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर मार्केट अपने उच्चतम स्तर पर पर ट्रेड कर रहे थे।  

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 301.36 अंक या 0.37 फीसदी की  गिरावट के साथ 80,303.29 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 117.70 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरकर 24,413.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

इन शेयरों में आई तेजी

आज निफ्टी एक्सचेंज पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, श्रीराम फाइनेंस और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर हैं।

Back to top button